दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषि कपूर के गुजरने की खबर मिलते ही इस श्रीलंकाई क्रिकेटर का टूटा दिल, बचपन से है एक्टर का फैन!

थिसारा परेरा ने ऋषि कपूर के देहांत की खबर सुनते ही एक खास ट्वीट किया है.

ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

By

Published : Apr 30, 2020, 8:35 PM IST

कोलंबो :भारत के दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया. वे साल 2019 में ही अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा कर भारत लौटे थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब होने के चलते उनको मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गौरतलब है कि उन्होंने अपनी बेमिसाल एक्टिंग के दमपर पूरी दुनिया में अपने चाहने वालों की संख्‍या बढ़ाई थी. यहां तक कि पड़ोसी देश श्रीलंका में भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. उनके निधन की खबर सुनकर श्रीलंका के दिग्‍गज क्रिकेटर थिसारा परेरा को झटका लगा हैं. उन्‍होंने बताया कि वो बचपन में उनकी फिल्‍मों को देखना काफी पसंदी किया करते थे.

श्रीलंका की ओर से 6 टेस्‍ट मैच, 164 वनडे और 81 टी20 मैच खेलने वाले थिसारा ने ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनते ही ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- में बचपन में उनके फिल्‍मों के शौकीन था जिसमें से एक फिल्‍म दीवाना है.

ऋषि कपूर की एक्‍शन रोमांटिक फिल्‍म दीवाना 1992 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अलावा दिव्‍या भारती और शाहरुख खान थे. ऋषि कपूर ने अपने करियर में ऐसी ही कई बेहतरीन फिल्‍में की हैं, जिससे पूरी दुनिया उनको याद करेगी.

आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, किंग्‍स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले थिसारा परेरा भारतीय फिल्‍मों को काफी पसंद करते हैं. परेरा ने श्रीलंका की ओर से 6 टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 203 रन बनाए. इसके साथ ही 11 विकेट लिए हैं. जबकि 164 वनडे मैचों में 2316 रन बनाने के साथ 172 विकेट और 81 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1201 रन बनाए और 51 विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details