दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'100 टेस्ट की उपलब्धि के बारे में सोचना आपको भ्रम में डाल सकता है' - इंडिया वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 92 टेस्ट मैचों के साथ 100 टेस्ट मैच खेलने से सिर्फ 8 टेस्ट मैच दूर हैं. दूसरे टेस्ट में वे एशिया के बाहर सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा

By

Published : Sep 3, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:46 AM IST

किंगस्टन:भारतीय टीम में शामिल सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 'एलीट 100 टेस्ट क्लब' में शामिल होने से सिर्फ आठ टेस्ट दूर हैं लेकिन वो इस उपलब्धि के बारे में सोचकर अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहते.

मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी इशांत ने अपने 31वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि एकाग्रता खोने की जगह अपने काम पर ध्यान देना अधिक बेहतर है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले तक इशांत के नाम 92 टेस्ट में 277 विकेट दर्ज थे और वो भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में कपिल देव (434 विकेट) और जहीर खान (311 विकेट) के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा

एशिया के बाहर सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में कपिल देव को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंचे इशांत ने कहा,"मुझे याद है कि कुछ साल पहले जहीर मुझे 100 टेस्ट के बारे में कुछ कह रहा था लेकिन वो भी इस उपलब्धि को पूरा नहीं कर पाया (92 टेस्ट). मेरे कहने का मतलब है कि अगर मैं चार-पांच साल और खेलता हूं तो हां, मैं इसे पूरा कर सकता हूं लेकिन मैं इसके बारे में सोचना नहीं चाहता."

इशांत ने कहा,"मुझे लगता है कि अगर आप काफी आगे के बारे में सोचने लगते हो तो भ्रमित हो जाते हो इसलिए बेहतर है कि एक बार में एक टेस्ट के बारे में सोचो."

जसप्रीत बुमराह

इशांत इतने कम समय में जसप्रीत बुमराह के घातक गेंदबाज बन जाने से भी खुश हैं.

उन्होंने कहा,"बुमराह शानदार है. हमारे लय में आने से पहले ही वो पांच या छह विकेट हासिल कर रहा है. मैंने उसे मजाक में कहा कि इंतजार करो, हमें लय में तो आने दो."

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details