हम्बनटोटा:इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नहीं लगता है कि नाइटहुड मिले या न मिले वो उपाधि उनको ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के 'स्लेजिंग' का शिकार होने से नहीं बचा पाएगा. 38-वर्षीय को पिछले 18 वर्षों में क्रिकेट में उनके योगदान के लिए कई लोगों द्वारा नाइटहुड के काबिल माना गया है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो दिसंबर में एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा स्लेजिंग का निशाना बनाए जाएंगे.
एंडरसन ने नाइटहुड पर कहा, 'हां, मैंने देखा है कि, मुझे लगा कि ये एक बहुत ही असामान्य कहानी है. मैंने कुछ भी नहीं सुना है और ऐसा कुछ भी नहीं है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे यकीन है कि मुझे ये 'नाइटहुड' वैसे भी स्लेजिंग से बचा नहीं पाएगा. लेकिन फिर भी मैं एशेज का इंतजार कर रहा हूं.'