मुंबई : भारत ने 25 जून, 1983 को अपना पहला विश्व कप जीता था. 25 जून, भारत की यादगार जीत की 37वीं वर्षगांठ होगी.
श्रीकांत ने एक स्पोर्ट्स चैनल में फाइनल की पूर्वसंध्या को याद करते हुए कहा, " मुझे याद है कि फाइनल की पूर्वसंध्या पर बोर्ड के शीर्ष अधिकारी, संयुक्त सचिव और हर कोई वहां था और एक छोटी बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि कल के फाइनल के बारे में चिंता मत करो, आप सब लोग इतनी दूर तक आए हो जो अपने आप में एक शानदार है और कल ये मैच जीतते हो या नहीं, उन्होंने हम सभी के लिए 25,000 रुपये के बोनस की घोषणा कर दी. हम सब इसे सुनकर काफी खुश हो गए."
उन्होंने कहा, " ईमानदारी से कहूं तो हमने दबाव महसूस नहीं किया. हमारे पास पाने के लिए सबकुछ और खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि वेस्टइंडीज प्रबल दावेदार थ. वो 1975 और 1979 चैंपियन रह चुकी थी. विश्व क्रिकेट में उनका दबदबा था, इसलिए हमने सोचा कि फाइनल तक पहुंचना ही हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी."