दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने पर विराट समेत इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई

आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को विराट कोहली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.

INDIA VS ENGLAND
INDIA VS ENGLAND

By

Published : Mar 5, 2020, 2:27 PM IST

हैदराबाद:भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाने से पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए टीम को बधाई दी है.

भारतीय क्रिकेट टीम

विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भारतीय टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने पर ढ़ेर सारी बधाई. हमें आप सब पर गर्व है और फाइनल मुकाबले के लिए ऑल द बेस्ट.

विराट कोहली का ट्वीट

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, हम सेमीफाइनल देखने के लिए काफी इच्छुक थे लेकिन इंद्र देवता के आगे कौन जीत सकता है. मेनत का परिणाम अच्छा मिलता है. लेकिन ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने का ये टीम को अवॉर्ड मिला है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत-बहुत बधाई.

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, मैच देखने को मिलता तो अच्छा होता लेकिन भारतीय टीम को टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने की बधाई. ग्रुप स्टेज में अपने चारों मुकाबले जीतने का ही ये पुरस्कार मिला है. विमेंस डे के दिन फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट.

वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा, ये काफी शानदार है कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए भी बुरा लगा. में कभी नहीं चाहुंगी की मेरे साथ या मेरी टीम के साथ ऐसा हो. लेकिन नियम अब यही है तो क्या कर सकते हैं. सभी लड़कियों को बधाई.

मिताली राज का ट्वीट

गौरतलब है कि बादलों और बारिश ने सुबह से ही इंग्लैंड के खेमे को निराशा में डाल रखा था जबकि भारतीय खेमे में थोड़ी खुशी का माहौल था. हालांकि फॉर्म में चल रही भारतीय टीम मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना पसंद करती लेकिन टीम इस बात को लेकर राहत में थी कि बेहतर ग्रुप रिकॉर्ड उसके पक्ष में था.

मैच रद्द होने पर निराश इंग्लैंड के खिलाड़ी

अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा था और मैच रद्द होने से भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में पहुंच गई जबकि इंग्लैंड को बाहर हो जाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details