दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL AUCTION 2020 : ये पांच ऑलराउंडर्स जिन पर होंगी सभी फ्रेंचाइजी की नजरें - INDIAN PREMIER LEAGUE NEWS

आईपीएल की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी बेस्ट ऑलराउंडर्स के लिए बोली लगाएंगी उनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर सभी की निगाहें होंगी. आइए डालते हैं एक नजर उन खिलाड़ियों पर.

IPL
IPL

By

Published : Dec 19, 2019, 10:53 AM IST

हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी गुरूवार को होनी है सभी फ्रेंचाइजीस अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए नीलामी में हिस्सा लेंगी. हर टीम के लिए ऑलराउंडर की जगह काफी अहम होती है ऐसे में फ्रेंचाइजी अपनी टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर्स को शामिल करना चाहेंगी. इनमें पांच ऐसे विदेशी ऑलराउंडर्स हैं जिनके लिए बड़ी बोली लग सकती है.

1. सैम कुरन

सैम कुरन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरन उन ऑलराउंडर में से एक हैं जो इस आईपीएल नीलामी के दौरान सभी टीमों की लिस्ट में होंगे. उनका बाएं हाथ का बेहतरीन तेज गेंदबाज होना उनके लिए फायदेमंद है. पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले गए नौ आईपीएल मैचों में उन्होंने 10 विकेट झटके थे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9.78 की थी. हालांकि पंजाब का कुरन को रिलीज करना आश्चर्यजनक था. 2. ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स मे शुमार ग्लेन मैक्सवेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कमाल दिखाया है. मैक्सवेल ने अपने आईपीएल करियर में 69 मैचों में 1397 रन बनाए हैं. साथ ही अपनी गेंदबाजी में 16 विकेट भी चटकाए हैं. साल 2012 से आईपीएल में खेल रहे मैक्सवेल पिछले साल इस टी20 लीग का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अपनी शानदार फॉर्म के कारण सभी फ्रेंनचाइजी उन्हें लेना चाहेंगी. इस साल उनका बेस प्राइस 2 करोड़ हैं. 3. कारलोस ब्रेथवेट
कारलोस ब्रेथवेट
साल 2016 में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में हारती हुए विंडीज टीम को जीत दिलाने वाले कारलोस अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में भी उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे कारलोस ने 16 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं. साथ ही अपनी गेंदबाजी में 13 विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने भले ही कम मैच खेले हो लेकिन निचले क्रम में दमदार फिनिश देने के लिए वो एकदम पर्फेक्ट बल्लेबाज हैं. इस बार की नीलामी में उनका बेस प्राइस 50 लाख तय किया गया है.

4. क्रिस मोरिस

क्रिस मोरिस
साउथ अफ्रिका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ चुके. उन्होंने अपने करियर में 61 मैचों में 517 रन बनाए हैं. साथ ही 24.76 की औसत से 69 विकेट भी चटकाए हैं. पिछले साल दिल्ली के लिए खेले मोरिस का इस बार नीलामी का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है.

5. मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस
रॉयल चैलंजर्स बेंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वे गेंदबाजी के साथ-साथ लंबे छक्के जड़ने की भी क्षमता रखते हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर अभी तक 29 मैच खेले हैं जिसमें 31.53 की औसत से 473 रन बनाए हैं. साथ ही अपनी स्पिन गेंदबाजी में 15 विकेट भी चटकाए हैं. ऐसे में वे किसी भी टीम के लिए शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. इस बार की नीलामी में उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details