दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केन विलियमसन के पितृत्व अवकाश से कोई परेशानी नहीं : स्टीड - newzealand coach stead

एक वेबसाइट ने स्टीड के हवाले से लिखा है, "विलियम्सन कुछ मैच में नहीं होंगे. एक पिता के तौर पर, माता-पिता के तौर पर, आपको अपने पहले बच्चे के जन्म के समय वहां रहने का मौका जीवन में सिर्फ एक बार मिलता है. मैं जानता हूं कि ये विलियम्सन के लिए भी काफी अहम है."

there will be no issue of kane taking parental leave says newzealand coach Stthere will be no issue of kane taking parental leave says newzealand coach Steadead
there will be no issue of kane taking parental leave says newzealand coach Stead

By

Published : Dec 7, 2020, 6:51 PM IST

नई दिल्ली:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन पहली बार पिता बनने वाल हैं. इसी के चलते विलियमसन को इस महीने के आखिरी में पितृत्व अवकाश लेना पड़ सकता है. टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि इससे टीम को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. स्टीड का कहना है कि जीवन में कई चीजें क्रिकेट से ज्यादा अहमियत रखती हैं.

केन विलियमसन

एक वेबसाइट ने स्टीड के हवाले से लिखा है, "विलियम्सन कुछ मैच में नहीं होंगे. एक पिता के तौर पर, माता-पिता के तौर पर, आपको अपने पहले बच्चे के जन्म के समय वहां रहने का मौका जीवन में सिर्फ एक बार मिलता है. मैं जानता हूं कि ये विलियम्सन के लिए भी काफी अहम है. हम क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन बाकी की चीजें भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं और ये काफी अहम है."

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 134 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा मैच 11 दिसंबर से शुरू होगा और इसके बाद पाकिस्तान की मेजबानी करेगी. यह सीरीज 18 दिसंबर से शुरू होगी.

कोच ने कहा कि अगर विलियम्सन कुछ मैच नहीं खेलते हैं तो युवा विल यंग उनका स्थान लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details