दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महमुदुल्लाह की कप्तानी में धोनी की झलक दिखती है : इरफान पठान - महमुदुल्लाह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह की कप्तानी की तारीफ की है.

India seamer Irfan Pathan

By

Published : Nov 9, 2019, 3:32 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह की कप्तानी में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की झलक देखने को मिलती है. बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह की कप्तानी में टी-20 में पहली बार भारत को हराया है.

आपका आत्मविश्वास बढ़ता है

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह

पठान ने एक शो में कहा, "जब आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ मैच जीतते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. महमुदुल्लाह ने एक कप्तान के अच्छे गुणों को दिखाया, जिसमें मैच के दौरान किए गए कुछ बदलाव भी शामिल थे." उन्होंने कहा, "उनकी कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी की झलक थी, क्योंकि महमुदुल्लाह ने पॉवर प्ले के बाद पार्ट टाइम गेंदबाजों का भी इस्तेमाल किया, जोकि एक रणनीति है और धोनी भी अकसर ऐसा ही करते थे."



तीसरा मैच 10 नंवबर को

बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मैच में एकतरफा अंदाज में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी लेकिन भारत ने दूसरे मैच में शानदार पलटवार करते हुए राजकोट में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली.

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

शेख हसीना और ममता बनर्जी बजाएंगी ईडन गार्डन्स की घंटी

भारतीय टीम रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details