कटक : वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (89) और कप्तान केरन पोलार्ड (74) की दमदार पारियों के बूते 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसे भारत ने 48.4 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
शार्दुल ठाकुर का पुल शॉट
रोहित ने कहा, ''हम रन बनाना चाहते थे लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और रवींद्र जडेजा ने आखिरी में उसे देखकर अच्छा लगा. मैंने शार्दुल ठाकुर के पुल शॉट को काफी पसंद किया.
उन्होंने कहा, ''इस साल के लिए मैं बहुत आभारी हूं. विश्वकप जीत जाते तो और अच्छा होता लेकिन टीम के रुप में पूरे साल चाहे वो रेड बॉल हो या व्हाइट बॉल हमने अच्छा किया. व्यक्तिगत रूप से मुझे बल्लेबाजी में मजा आया, लेकिन मैं अभी रुकने वाला नहीं हूं. एक रोमांचक साल आने वाला है.''
9 रन बनाते ही रोहित ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बतौर ओपनर हासिल किया बड़ा मुकाम
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में 86 की औसत से 258 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 6 छक्के लगाए.