नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के पास अभी भी क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है. वर्ष 2013 में आज ही दिन 23 जून को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को पांच रनों से हराया था.
इस जीत के साथ धोनी क्रिकेट के इतिहास में सभी प्रमुख आईसीसी ट्रॉफी (50 ओवर का विश्व कप, 20 ओवर का विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे.
तीनों आईसीसी ट्रॉफी के साथ एम एस धोनी कैफ ने ट्विटर पर लिखा, " आज ही के दिन सात साल पहले धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी-चैंपियंस ट्रॉफी (2013), विश्व कप (2011) और टी विश्व कप (2007) जीतने वाले पहले कप्तान बने. महान कप्तान और एक चैंपियन खिलाड़ी. भारत के सबसे बडे मैच विजेता. मुझे लगता है कि उनके पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है."
बता दें कि आज ही के दिन भारतीय सीमित ओवरों के धारदार बल्लेबाज ररोहित शर्मा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसको आज 13 साल पूरे हो गए हैं.
वहीं दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर कोहली की तारीफ करते नजर आए.
सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स में काफी समानता है. दोनों की बल्लेबाजी शैली एक जैसी है और यही उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों से अलग करती है. गावस्कर ने रिचर्ड्स के खिलाफ खेलने वाले दिनों को याद किया और कहा कि कोहली भी उसी तरह बल्लेबाजी करते हैं जिस तरह रिचर्ड्स करते थे.
गावस्कर ने कहा, "रिचर्ड्स जब क्रीज पर होते तो उनको शांत रखना काफी मुश्किल होता था."
उन्होंने कहा, "इसी तरह आप जब विराट कोहली को आज बल्लेबाजी करते देखते हैं, समान तरीके से गेंद को खेलते हैं, लाइन में आते हैं, वह अपने ऊपरी हाथ का इस्तेमाल करते हैं और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री मारते हैं और फिर निचले हाथ का इस्तेमाल करते हैं और मिड-ऑन और मिड-विकेट के क्षेत्र में बाउंड्री लगाते हैं."
गावस्कर ने कहा, "इसलिए विराट कोहली नंबर-1 खिलाड़ी हैं क्योंकि वह रिचर्डस की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं. इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ और वीवीएस लक्ष्मण ऐसे ही दिखते थे."