दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENGvsWI: बारिश में धुला तीसरा दिन, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर - Alzarri Joseph

सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन का खेल बिना एक भी गेंद डाले खत्म हो गया.

बारिश
बारिश

By

Published : Jul 18, 2020, 10:13 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच के तीसरे दिन के दोनों सत्र बारिश में धुल जाने की वजह से वेस्टइंडीज ने राहत की सांस ली होगी. इससे दूसरा टेस्ट अब ड्रॉ की ओर बढ़ गया है.

दिन की शुरुआत से ही बारिश होती रही और कवर्स मैदान पर ही रहे. पहले सत्र का समय बीत जाने के बाद अंपायरों ने भोजनकाल की घोषणा कर दी. इसके बाद भोजनकाल के बाद भी बारिश होती ही रही और एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. इसके बाद चायकाल का समय हो गया.

विंडीज ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 32 रनों से किया था. इसी स्कोर से टीम को अपनी पारी आगे बढ़ानी थी. अल्जारी जोसेफ 14 और क्रैग ब्रैथवेट छह रन बनाकर दूसरे दिन नाबाद लौटे थे. मेहमान टीम ने अपना एक मात्र विकेट जॉन कैम्पबेल के रूप में गंवाया है, जिन्हें सैम कुरैन ने 16 के कुल स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कराया था. कैम्पवेल 12 रन ही बना सके थे.

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. उसके लिए बेन स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और दो छक्के शामिल रहे. डॉम सिब्ले ने 372 गेंदों पर 120 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details