दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमने सोचा स्कोर कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा काम किया : अय्यर - Rajasthan vs Delhi

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि 185 रन का लक्ष्य कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने शानदार काम किया.

Delhi Capitals captain Shreyas Iyer
Delhi Capitals captain Shreyas Iyer

By

Published : Oct 10, 2020, 8:05 AM IST

शारजाह : शिमरोन हेटमायर के 45 रन और मार्कस स्टोइनिस के 39 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कागिसो रबाडा ने तीन जबकि रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस ने दो दो विकेट हासिल किए. शारजाह का मैदान छोटा है तो यहां 200 रन के स्कोर को प्रतिस्पर्धी माना जाता है. अय्यर ने मैच के बाद कहा, ''पहली पारी के बाद जिस तरह का हमने प्रदर्शन किया, मैं उससे काफी खुश हूं. हमने सोचा कि शायद ये स्कोर थोड़ा कम होगा लेकिन गेंदबाजों ने अपना काम किया.''

विकेट के बारे में उन्होंने कहा, ''विकेट ने हमें थोड़ा सा हैरान किया क्योंकि हमें लगा कि ये ओस के साथ थोड़ा तेज होगा. लेकिन गेंदबाजों ने जिस तरह से रणनीति के अनुसार कार्यान्वयन किया, उससे मैं सचमुच खुश हूं. मैं सहयोगी स्टाफ से भी खुश हूं जिन्होंने हमें इतनी अच्छी तरह तैयार है.'' दिल्ली कैपिटल्स की ये छह मैचों में पांचवीं जीत थी जिससे टीम 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है लेकिन अय्यर चाहते हैं कि टीम इसी लय में जारी रहे. उन्होंने कहा, ''हमें अपने रवैये में निरंतर रहना होगा. हमारी सोच ऐसी ही होनी चाहिए, हमें किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details