दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण ECB ने 2021 तक स्थगित किया 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट -  The Hundred

गुरुवार को हुई बैठक में ईसीबी ने 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है. ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, "हम इस बात को लेकर निराश हैं कि इस साल अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे."

The Hundred
The Hundred

By

Published : Apr 30, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 11:18 PM IST

लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा कर दी है. ईसीबी ने एक बयान में कहा, "द इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आज यह पुष्टि करता है कि द हंड्रेड का लांच अब साल 2021 के ग्रीष्मकाल में किया जाएगा."

उन्होंने कहा, "इस खबर के आने से पहले इस मुद्दे पर काफी गहरी चर्चा हुई थी, जिसमें बोर्ड ने फैसला किया कि उसके लिए यह मुमकिन नहीं है कि वह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सके."

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

ईसीबी ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन में तमाम तरह की चुनौतियां थीं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, स्टेडियमों की कमी, ऐसा लगा कि बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन करना इसके ज्यादा दर्शकों को लाने के लक्ष्य के उलट था."

ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा, "हम इस बात को लेकर निराश हैं कि इस साल अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे. द हंड्रेड 2021 में आगे बढ़ेगा जब हम सुरक्षित तरीके से खेल को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे."

ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन

बता दें कि ईसीबी ने पिछले सप्ताह अपने 2020 सत्र के शुरुआत की समयसीमा बढ़ाकर एक जुलाई कर दी थी. अब गुरुवार को हुई बैठक में 'द हंड्रेड' 2021 टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है.

'हंड्रेड' टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को 100 गेंदें खेलने का अवसर मिलेगा. यह क्रिकेट में नया प्रारूप है जिसकी कड़ी आलोचना भी हुई. इस टूर्नामेंट में इंग्लिश क्रिकेट की 18 प्रथम श्रेणी काउंटी के बजाय आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी.

'द हंड्रेड'

इंग्लिश क्रिकेट में शुरू से ही कुछ लोग हंड्रेड का विरोध करते रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि पहले ही व्यस्त कार्यक्रम के बीच इस नए प्रारूप के लिए जगह बनाना मुश्किल होगा.

उनका मानना है कि मौजूदा टी20 ब्लास्ट को और बेहतर करके ईसीबी अपने कई उद्देश्यों को हासिल कर सकता है. लेकिन इस नए टूर्नामेंट की शुरू से पुरजोर वकालत करने वाले हैरिसन ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में यह अधिक महत्वपूर्ण बन गया है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details