दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कप्तान इयोन मोर्गन हुए चोटिल - इंग्लैंड

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान उंगली में चोट लग गई है.

Eoin Morgan

By

Published : May 25, 2019, 12:01 PM IST

लंदन : रोज बाउल मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करने के दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई. इंग्लैंड को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथम्प्टन में अभ्यास मैच भी खेलना है.

चोट लगने के बाद इयोन मोर्गन
एक वेबसाइट ने 32 वर्षीय मॉर्गन के हवाले से बताया, "मुझे बहुत छोटा सा फ्रेक्चर हुआ है, लेकिन मैं मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं." अभ्यास के बाद उन्हें एक्स रे के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मैदान पर स्लिप में कैच का अभ्यास करने के दौरान मोर्गन को उंगली में चोट लगी थी.
इयोन मोर्गन
मॉर्गन ने कहा, "मैं दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलूंगा, लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में खेलने के लिए मैं फिट हो जाऊंगा. ये बहुत अच्छी खबर है." विश्वकप के पहले मैच में 30 मई को मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details