लखनऊ:अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में सात विकेट झटकने वाले वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल ने कहा कि उन्हें सही लाइन से गेंदबाजी करने के कारण सफलता मिली. कॉर्नवाल ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सही लाइन से गेंदबाजी करने से ही उन्हें सात विकेट लेने में कामयाबी मिली.
अपने करियर के दूसरे ही टेस्ट में 75 रन देकर सात विकेट झटकने वाले इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि कप्तान जेसन होल्डर ने उनसे कहा था कि लंच से पहले उन्हें अफगानिस्तान के कुछ विकेट लेने हैं. इस कामयाबी में चुस्त फील्डिंग से भी खासी मदद मिली. इस साल भारत के खिलाफ अपने पहला टेस्ट खेलने वाले कॉर्नवाल ने कहा, 'पदार्पण टेस्ट से अब तक मेरी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ नहीं बदला है.'