दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली को आउट करना सबसे बड़ी चुनौती : रबाडा - team south africa news

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का मानना है की भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना सबसे मुश्किल कार्य है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 15 सितंबर से शुरू हो रही है.

big

By

Published : Sep 9, 2019, 3:44 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:07 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका से होना है और मेहमान टीम के पेसर कागिसो रबाडा इसके लिए तैयार नजर आ रहे हैं. रबाडा का मानना है कि आगामी टी20 और टेस्ट सीरीज खराब दौर से जूझ रही उनकी टीम के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखने का सुनहरा मौका है.

रबाडा ने साथ ही कहा कि मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली को आउट करना बड़ी चुनौती होगी.

विराट कोहली
साउथ अफ्रीकी टीम 15 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में तीन टी20 और तीन टेस्ट खेलेगी. उनके पास कमोबेश युवा टीम है जिसमें रबाडा और कप्तान क्विंटन डि कॉक सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.रबाडा ने कहा, 'अगले कुछ साल हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं. ये एक सफर है. टीम को अपनी क्षमता पर भरोसा है और अब देखना है कि भारत दौरा कैसा रहता है.' विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद ये दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा है.दूसरी ओर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 है लेकिन टी20 में चौथे स्थान पर है.

यह भी पढ़े- VIDEO: एशेज गवाने के बाद जो रूट ने कहा- इंग्लैंड का कप्तान बने रहना चाहता हूं

पेसर रबाडा ने कहा, 'ये बदलाव का दौर है. मुझे खुशी है कि उन खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं जिनके साथ स्कूल में क्रिकेट खेला है.'

उन्होंने कहा कि अनुभव के अभाव के बावजूद उन्हें लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत को हरा सकती है. उन्होंने कहा ,'कुछ को संदेह होगा. भारतीय टीम के खिलाफ जो खिलाड़ी नहीं खेले हैं , खासकर इतनी बेहतरीन टीम के खिलाफ, हमें देखना है कि हम कहां ठहरते हैं. मुझे लगता है कि हम जीतेंगे. ये रोमांचक है और काफी मजादार भी.'

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details