दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खराब व्यवहार की हदों को पार किया: इयान हीली - IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी करने के पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना की.

that was a pathetic behaviour by time paine, ian healy adrresing paine sledging ashwin
that was a pathetic behaviour by time paine, ian healy adrresing paine sledging ashwin

By

Published : Jan 12, 2021, 10:29 PM IST

सिडनी:दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर अपने व्यवहार से 'हताशा और संकीर्ण मानसिकता' की हदों को पार किया.

इस 56 साल के पूर्व खिलाड़ी ने इस दौरान रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी करने के पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना की.

इयान हीली

हीली ने कहा, "उन्होंने हदों को पार किया. वो बहुत हताश हो गए, वो बहुत संकीर्ण मानसिकता के हो गए थे और अश्विन के पास उसका जवाब था."

अश्विन मैच के पांचवें दिन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब पेन ने उन पर छींटाकशी की. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसे मैच का हिस्सा करार दिया लेकिन उनकी सोच से इत्तेफाक नहीं रखते.

हीली ने कहा, "वह गलत थे. यह खेल का हिस्सा नहीं है. क्रिकेट के कानूनों के लिए प्रस्तावना नाम की एक चीज है और इसे सर कॉलिन काउड्रे ने तैयार किया है. यह आपके क्रिकेट खेलने के तरीके और आपको कैसे खेलना चाहिये इस बारे में है."

पेन ने हालांकि बाद में अपने बर्ताव के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे 'बेवकूफ जैसे' नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details