दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित के बल्ले की आवाज से काफी प्रभावित हुआ था : ब्रेट ली - ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने पहली बार जब भारत के रोहित शर्मा को देखा था तो वो इस बात से अचरच में थे कि कैसे गेंद उनके बल्ले के बीचोंबीच लगती है जिसकी पुष्टि उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज भी करती है.

former Australia speedster Brett Lee
former Australia speedster Brett Lee

By

Published : May 8, 2020, 12:13 PM IST

मुंबई : बीसीसीआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में ली ने कहा, "मैंने पहली बार रोहित शर्मा को जब बल्लेबाजी करते देखा तो वो काफी आर्कषक थे और काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते थे."

गेंद ठीक उनके बल्ले के बीच में टकराई है

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा

दिग्गज गेंदबाज ने कहा, "लेकिन यह उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज थी.. जब मैंने उन्हें पहली बार बल्लेबाजी करते देखा तो सबसे पहले इसी के बारे में सोचा. बल्ले की वो आवाज.. ये ऐसा था मानो गेंद ठीक उनके बल्ले के बीच में टकराई है."

रोहित के पूर्व साथी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी रोहित की तारीफ की और कहा उन्होंने जब पहली बार रोहित को चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में सलामी बल्लेबाजी करते देखा तो वो उनकी बल्लेबाजी देख हैरत में पड़ गए थे.

कुछ और दोहरे शतकों के साथ शायद

रोहित शर्मा

इरफान ने कहा, "मैंने उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में देखा जब वो पारी की शुरुआत करने लगे थे. नेट्स में जहां सभी लोग परेशान हो रहे थे रोहित एक भी गेंद पर असहज नहीं दिखे. हम नेट्स के पीछे बात कर रहे थे कि यह कैसे और किस ऊंचाई पर रहकर भारत के साथ अपने करियर को समाप्त करेंगे."

ली ने हंसते हुए कहा, "कुछ और दोहरे शतकों के साथ शायद." वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित इकलौते बल्लेबाज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details