दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Test Rankings : बुमराह और स्टोक्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट र्शीष स्थान पर काबिज - trent bolt

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चलते आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. जिसमें जसप्रीत बुमराह ने अपनी काबिलियत के दम पर टॉप 10 में एंट्री मारी है. वहीं, एशेज का इतिहास बदलने वाले बेन स्टोक्स को भी खासा फायदा पहुंचा है.

Jasprit Bumrah

By

Published : Aug 27, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:47 AM IST

हैदराबाद : आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने टॉप 10 गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है. बुमराह 9 स्थानों की छलांग लगाकर 7वें स्थान पर काबिज हो गए हैं. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऑलराउंडर्स की सूची में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी रैंकिग में भी फायदा पहुंचा है. स्टोक्स ने 13 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 13वें स्थान पर कब्जा किया है.

बेन स्टोक्स
बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले मैच की दूसरी इनिंग में विंडीज के खिलाफ 7 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में 1 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई. इन दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रर्दशन के बाद टेस्ट रैंकिंग में इन्हें बढ़त मिली है.

गेंदबाजों में पैट कमिंस शीर्ष पर काबिज

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शीर्ष स्‍थान पर कब्जा जमाया है और इंग्लैंड के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी 3 स्‍थान की छलांग के साथ 40वें स्‍थान पर आ गए हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 12वें नंबर पर हैं, जबकि 10वें स्‍थान पर भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कब्जा जमाया है. हाल ही में न्यूजीलैंड के लिए 250 टेस्ट विकेट लेने का मुकाम हासिल करने वाले ट्रेंट बोल्ट टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details