लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की आगमी टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान किया. इंग्लैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है.
टी20 सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त, दूसरा मैच 30 अगस्त और तीसरा मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा. ये तीनों ही मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे.
टीम की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में होगी. वहीं, टी20 टीम में डाविड मालान और ऑल राउंडर क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है. ये दोनों ही खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने अधिकारिक बयान में कहा, ''जो खिलाड़ी वर्तमान में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए बायो सिक्योर बबल में मैच खेल रहे हैं, उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.''
उन्होंने आगे कहा, हम मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों को आराम करने और तरोताजा होने का कुछ मौका देना चाहते हैं, फिर भी हर सीरीज के लिए मजबूत टीम का एलान कर रहे हैं. हम बाद की तारीख में ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेंगे.