दिल्ली

delhi

टेस्ट क्रिकेट को हजारों लोगों तक पहुंचने की जरूरत : गंभीर

By

Published : Aug 30, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:49 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि टी-20 के मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट को नई पीढ़ी के पास तक पहुंचना होगा और जरूरी मुद्दों पर ध्यान देना होगा.

Gautam Gambhir

नई दिल्ली : खेल के सबसे लंबे प्रारूप को रोचक बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत की है.

गंभीर ने एक अंग्रेजी अखबार के अपने कॉलम में लिखा है, "इसमें कोई शक नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट को आज के टी-20 के युग में बने रहने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मैं परंपरावादी हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट को हजारों लोगों तक पहुंचने की जरूरत है. मुख्य मुद्दों पर ध्यान दिया जाना चाहिए."

भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी

धोनी ने हमें टी-20 विश्व कप के लिए टीम बनाने की आजादी दी है : चयनकर्ता

भारत के लिए 58 टेस्ट खेलने वाले गंभीर ने कहा है कि आईसीसी को टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली गेंदों पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं इस संबंध में वित्तीय मजबूरियों को समझता हूं लेकिन कई तरह की चीजों के साथ समान प्रतिस्पर्धा में बने रहना अजीब है. हो सकता है कि आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल की जाने वाली गेंदों को लेकर कोई तय पैमाना बनाए."

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details