दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन, लारा 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जिनके साथ और खिलाफ मैं खेला : वॉर्न - ब्रायन लारा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने दुनिया के दो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की तारीफ की है.

Tendulkar, Lara
Tendulkar, Lara

By

Published : Nov 11, 2020, 6:02 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि ये दोनों सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिनके खिलाफ और जिनके साथ वह खेले हैं. वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पर इन दोनों के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिनके खिलाफ और जिनके साथ मैं 1989 से 2013 तक खेला हूं। क्या आप हम तीनों को खेलते हुए देखना पसंद करते हैं और मैदान पर प्रतिस्पर्धा करते हुए."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न

सचिन ने 16 साल की उम्र में 1989 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं और वनडे तथा टेस्ट में मिलाकर 100 शतक लगाए हैं.

IPL 2020: इस सीजन किसको मिला कौन सा अवॉर्ड, जानिए पूरी लिस्ट

लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 वनडे मैच खेला है. वो टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए हैं. वहीं, 194 वनडे में उनके नाम 293 विकेट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details