हैदराबाद : बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज अध्यक्ष पद का कार्यभार अपने हाथों में लिया है जिसके बाद से क्रिकेट की दूनियां में एक अलग सी हलचल बनी हुई है. क्रिकेट फैंस के बीच भी कई तरह की बाते सुनने को मिल रही हैं कि सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनने के बाद ऐसे क्या बदलाव होंगे ? इसके अलावा गांगुली किस तरह का नेतृतव करेंगे ?
BCCI अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने कही ये 10 बड़ी बाते - बीसीसीआई अध्यक्ष
सौरव गांगुली ने कहीं हैं ये 10 बड़ी बाते जो बताती हैं कि आने वाले समय में दादा गांगुली किस तरह से बीसीसीआई का नेतृत्व करेंगे और क्या कुछ बदलावों को लेकर इस नई पारी की शुरूआत करेंगे.
1. मेरे लिए बीसीसीआई अध्यक्ष बनना बिलकुल वैसा ही है जैसा भारतीय टीम का कप्तान बनना था, चीजों को वापस अपनी जगह लाना है, बदलावों की जरूरत है, स्टेट एसोसिएशन्स को बहुत सारा पैसा देना है क्योंकि ये एक नई शुरूआत है. मै बहुत लकी मानता हूं खुद को जो मैं ऐसी जगह पर हूं जहां मैं बदलाव ला सकता हूं. मैं वैसे ही काम करूंगा, जैसे मुझे लगता है कि सबसे बेहतर तरीका है काम करने का. ऐसा तरीका जिसमें विश्वस्नियता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, भ्रष्टाचार मुक्त काम होगा और सबके साथ एक जैसा बर्ताव होगा. मैने ऐसे ही भारत का नेतृतव किया था और ऐसे ही मैं इस नई जिम्मेदारी को संभालूंगा.
2. हमें नहीं पता कि पिछले 3 सालों में क्या हुआ है, क्योंकि यहां कोई कमिटी मीटिंग नहीं होती थी, कोई एजीएम नहीं होती थी तो हमें नहीं पता कि यहां कैसे काम हुआ है.
3. जेनरल मीटिंग हुई थी जो हमने की. एजीएम हम बुलांएगे 3 हफ्ते बाद. कोई अकाउंटस अभी तक पास नहीं हुए है. 3 साल के अकाउंट्स हैं उनकी समीक्षा करने में समय लगेगा क्योंकि हम भी अभी नए है. हमे नहीं पता कि 3 सालों से क्या खर्चे हुए है. हम एक एजीएम बुलएंगे और अकाउंटस पास करेंगे.
4. मैं विराट से कल बात करूंगा वो सबसे जरूरी व्यक्ति है भारतीय क्रिकेट का, क्योंकि वो कप्तान हैं भारतीय क्रिकेट टीम का.
5. हम विराट को सपोर्ट करेंगे जिससे भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बन सके और जैसे उन्होंने पिछले 3-4 सालों में क्रिकेट खेला है हम विश्व की बेहतर टीम के तौर पर उभर कर आए हैं. हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए और हम हर बार जीत भी नहीं सकते. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि हम उनकी हर जरूरत को पूरा करेंगे जो प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए जरूरी है.
6. टेस्ट वेन्यू को लेकर जो विराट ने कहा है हम उसके लिए विराट के साथ बैठेंगे और जानेंगे की वो क्या चाहते हैं.
7. रणजी ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धा बनी रहे उसके लिए भी हमें काम करना है क्योंकि ऐसे ही घरेलू टूर्नामेंट्स से हमें कोहली, धोनी और रोहित जैसे खिलाड़ी मिलते हैं इसलिए घरेलू ढ़ाचे को बेहतर बनाना जरूरी है फिर चाहें वो स्ट्रक्चर हो या फाइनेनशियल स्ट्रक्चर हो.
8. हमें सीएसी की नियुक्ती करनी होगी क्योंकि ये कमेंटी ही चयनकर्ताओं का चयन करती है और हमारी कोशिश रहेगी उसमें हितों का टकराव न हो.
9. भारत को आईसीसी से आने वाले 5 सालों में 372 मिलियन मिलने है क्योंकि अभी टी-20 2020 में होने के बाद 2023 में वर्ल्ड कप और चैम्पियन्स ट्रॉफी भारत में होनी है तो अभी बहुत पैसा आना है.
10. हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है कि क्रिकेटर्स को क्रिकेट खेलने में असानी हो. सबसे जरूरी अभी यहीं है फिर चाहें वो फर्स्ट क्लॉस क्रिकट हो, टेस्ट क्रिकेट, महिला क्रिकेट, आईपीएल या जुनियर क्रिकेट हो. हमें क्रिकेटर्स के लिए ये सफर आसान करना है, परफॉर्मेंस के साथ. इसमें कोई समझौता नहीं होगा.