दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सेंचुरियन टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे बावुमा - बॉक्सिंग डे टेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तेम्बा बावुमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के साथ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है.

Temba Bavuma
Temba Bavuma

By

Published : Dec 21, 2019, 12:44 PM IST

जोहानसबर्ग : क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट करके लिखा है कि बावुमा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे. स्कैन करने के बाद उनके चोट के बारे में जानकारी मिली.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया ट्वीट

ट्वीट में लिखा गया है, "बल्लेबाज तेंदा बावुमा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे. उन्हें ग्रेड 1 हिप फ्लेक्सर मसल स्ट्रेन है. गुरुवार को हुए स्कैन में इस चोट का पता चला."

क्रिकेट साउथ अफ्रीका का ट्वीट

सीएसए ने कहा है कि बावुमा टीम के कैम्प में बने रहेंगे और मेडिकल स्टाफ की सलाह पर रिहैब शुरू करेंगे. उनके मैदान पर सात से 10 दिनों में वापसी की उम्मीद है.

वैकल्पिक खिलाड़ी का चुनाव किया जाएगा

पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज होगी.

सीएसए ने जारी बयान में कहा, ''दक्षिण अफ्रीका ए और सीएसए फ्रेंचाइजी टीम के बीच चार दिन के मैच की समाप्ति के बाद बावुमा की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी का चुनाव किया जाएगा.'' बल्लेबाज तेंदा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 39 टेस्ट मैच खेलते हुए 1812 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details