दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टेम्बा बवुमा हुए पहले टी-20 मैच से बाहर - Temba Bavuma in T20

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी-20 मैच से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज टेम्बा बवुमा बाहर हो गए हैं. बवुमा को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी.

Temba Bavuma
Temba Bavuma

By

Published : Feb 18, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:29 PM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा हार्मस्ट्रिंग चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि बवुमा को रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी इस चोट से उबरने में अब उन्हें सात से 10 दिन तक का समय लगेगा.

ट्वीट

सीएसए ने बताया कि बवुमा टीम के साथ बने रहेंगे और इस दौरान उनका उपचार जारी रहेगा, ताकि वह रविवार के पोर्ट एलिजाबेथ में रविवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में टीम में लौट सके.

टीम प्रबंधन ने फिलहाल उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है.

टेम्बा बवुमा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का ऐलान सोमवार को किया गया था. टीम में फाफ डुप्लेसी और कगिसो रबाडा को जगह दी गई है.

बता दें कि फाफ डुप्लेसी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद सोमवार को तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था.

फाफ डुप्लेसी

वहीं, तेज गेंदबाज रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों से आराम दिया गया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें वापस बुला लिया गया है.

एनरिच नोर्टजे को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन रीजा हैंड्रिक्स, ब्यूरेन हैंड्रिक्स और सिसांदा मगाला को 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.

कगिसो रबाडा

साथ ही, दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने हाल ही में एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का इशारा किया था, लेकिन टीम में एबी को जगह नहीं मिली है.

दक्षिण अफ्रीका को 21, 23 और 26 फरवरी को जोहान्सबर्ग, पोर्ट एलिजाबेथ और केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

टेम्बा बवुमा

दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम (संभवित):

क्विंटन डी कॉक (कप्तान व विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, पाइट वैन बिलजोन, ड्वैन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, जॉन स्मट्स, कैगिसो रबाडा , तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडि, ब्योर्न फोर्टुइन, एनरिक नार्जे, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details