दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: एक और मैच बहा पानी में, श्रींलका-बांग्लादेश ने बांटे अंक - बांग्लादेश

श्रींलका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का 16 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं.

SLvsBAN

By

Published : Jun 11, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 12:12 AM IST

ब्रिस्टल: आईसीसी विश्व कप-2019 को शुरु हुए 13 दिन ही हुए और इतने ही दिनों में बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो गए. काउंटी ग्राउंड पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.

देखिए वीडियो

इसी के साथ दोनों टीमों को एक-एक अंक साझा करने पड़े. यह श्रीलंका का दूसरा मैच है जो बारिश के कारण रद्द हुआ है. इससे पहले सात जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था.

सोमवार को भी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

SLvsBAN

इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं. इससे पहले किसी और विश्व कप में इतने मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुए थे.

इस मैच से मिले एक अंक के दम पर श्रीलंका अब चौथे स्थान पर आ गई है. चार मैचों में उसके चार अंक हैं. बांग्लादेश के चार मैचों में तीन अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details