दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लसिथ मलिंगा के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साथी खिलाड़ियों ने दी ये प्रतिक्रिया

मलिंगा के फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की और इसका कैप्शन दिया, "एक बेहतरीन खिलाड़ी को देखा. एक सच्चा मैच जीतने वाला खिलाड़ी. मुंबई टीम में उनकी कमी खलेगी."

By

Published : Jan 22, 2021, 12:50 PM IST

हैदराबाद :मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि टीम में लसिथ मलिंगा की कमी काफी महसूस होगी.

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने बुधवार को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके मलिंगा अब किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

मलिंगा ने इस महीने की शुरुआत में अपने फैसले के बारे में मुंबई इंडियंस के प्रबंधन को सूचित कर दिया गया था, जिससे बाद उनको डिफेंडिंग चैंपियन ने रिटेन नहीं किया.

रोहित ने इंस्टाग्राम पर मलिंगा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और इसका कैप्शन दिया, "एक बेहतरीन खिलाड़ी को देखा. एक सच्चा मैच जीतने वाला खिलाड़ी. मुंबई टीम में उनकी कमी खलेगी."

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने भी ट्वीट किया, "शुक्रिया चैंपियन. शानदार यादें. गुड लक माली."

वहीं, इस फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि कोई भी टीम किसी में हालात में मैच जीत सकते हैं अगर उनकी टीम में लसिथ मलिंगा जैसा कोई खिलाड़ी होगा.

हरभजन ने मलिंगा की जमकर तारीफ की और उन्हें अब तक का सबसे बड़ा मैच-विजेता करार दिया. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11 वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल होने से पहले दोनों ने 2008 से 2017 तक एक साथ मुंबई के लिए खेला था.

भज्जी ने ट्वीट किया, "मलिंगा अब तक का सबसे बड़ा मैच विजेता है. अगर आपके पास उनके जैसा कोई गेंदबाज है तो आप किसी भी हाल में मैच जीत सकते हैं. आपके साथ 10 साल बेहद खास रहे हैं."

इन सबसे से पहले मुबंई इंडियंस ने उनके लिए एक भावुक मैसेज लिखा था. मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को उन यादगार क्षणों के लिए धन्यवाद दिया, जो उन्होंने टीम को दिए, खासकर फाइनल मुकाबले में डाला गया वो अंतिम गेंद. मुंबई स्थित फ्रैंचाइजी ने एक छोटे वीडियो के साथ उन्हें धन्यवाद दिया, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में फैंस म-लिं-गा म-लिं-गा गूंज रहा था.

बता दें कि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को अपने कोर-ग्रुप को बरकरार रखा और आईपीएल के 2021 संस्करण के लिए मलिंगा, नाथन कूल्टर-नाइल और जेम्स पैटिंसन सहित सात खिलाड़ियों को रिलीज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details