दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमें कुछ चीजों पर फिर से काम करने की जरूरत : कगिसो रबाडा - कगिसो रबाडा news

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि उनकी टीम को कुछ चीजों पर का काम करने की जरूरत है, जिससे उन्हें टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर वापसी करने में मदद मिलेगी.

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

By

Published : Oct 26, 2020, 6:20 PM IST

दुबई :दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल-13 में टीम की पिछली लगातार दो हार से चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि टीम आगामी मैच में वापसी करेगी.

दिल्ली कैपिटल्स को पिछले दो मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली 11 मैचों से 14 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है और अब उसे अपना अगला मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है.

दिल्ली कैपिटल्स

रबाडा ने कहा कि उनकी टीम को कुछ चीजों पर का काम करने की जरूरत है, जिससे उन्हें टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर वापसी करने में मदद मिलेगी.

रबाडा ने कहा, "आप यहां क्वालीटी क्रिकेट खेल रहे हैं और यह आसान नहीं है. हमने अच्छी शुरुआत की, जोकि हमेशा करना चाहते हैं. इन दिनों यही हो रहा है और लेकिन हमें कुछ चीजों पर फिर से काम करने की जरूरत है."

कगिसो रबाडा

उन्होंने कहा, "हम टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर हैं और आप अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हैं. दिन होने पर कोई भी जीत सकता है. आगे हमारे पास अभी कुछ मैच हैं और कुल मिलाकर हमें अपनी ताकतों पर काम करने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम कुछ बदलाव करेंगे."

दिल्ली कैपिटल्स

यह पूछे जाने पर कि टूर्नामेंट में उनकी टीम उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही है, तेज गेंदबाज ने कहा, "आपको केवल यह मानना पड़ेगा कि आप क्वॉलीटी टीमों के खिलाफ खेलते हैं और ऐसी चीजें होती रहती है. हर कोई क्रिकेट खेल रहा है, हर कोई हारता है, जीतता है. इसलिए इसके बारे में हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details