दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : टीम पर प्रेशर है किसी एक डिपार्टमेंट पर नहीं : रोहित शर्मा - रोहित शर्मा

दूसरे टी-20 मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम पर प्रेशर है लेकिन किसी एक डिपार्टमेंट पर नहीं है.

Rohit Sharma

By

Published : Nov 6, 2019, 5:47 PM IST

राजकोट : राजकोट टी-20 से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडियो से बातचीत कर कहा कि टीम पर प्रेशर है लेकिन किसी एक डिपार्टमेंट पर नहीं है.

देखिए वीडियो
पिछले मैच की हार को लेकर पुछे गए सवाल पर रोहित ने कहा, "जैसा की मैने पहले भी कहा है पिछले मैच में हमने अच्छा नहीं खेला. कई बार हमने मौके गवांए. हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की. हमें इसपर काम करना है. ये जरूरी है कि हम इसपर काम करें और कोशिश करें की हम इन गलतियों दौहराए ना"वहीं पिच को लेकर रोहित ने कहा, "राजकोट की पिच अच्छी है. ये हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अच्छा ट्रेक रहा है. गेंदबाजों के लिए भी मददगार रहती है ये पिच. मेरे हिसाब से ये दिल्ली की पिच से ज्यादा बेहतर है."पिछले मैच में गेंदबाजी को लेकर रोहित ने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि हमें इसपर ज्यादा सोचना चाहिए वहीं गेंदबाजी में क्या बदलाव करने है इसपर में जरूर ध्यान दूंगा. हमारी बल्लेबाजी बेहतर दिख रही है, इस लिए मुझे नहीं लगता की हमें उसमें कोई बदलाव करने की जरूरत है. लेकिन हम पिच देखेंगे अगर एक दिन में कोई बदलाव आंए होंगे पिच पर तो हम अपने गेम प्लान में भी बदलाव करेंगे."वहीं प्रेशर पर रोहित बोले, "टीम पर प्रेशर है किसी एक डिपार्टमेंट पर नहीं है क्योंकि ये मैच एक टीम हारी है कोई एक गेंदबाज नहीं. अगले मैच में हमें एक टीम के तौर पर परफॉर्म करना है. बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करना है वहीं गेन्दबाजों को विकेट लेना है और अगर हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं तो विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकना है फिर बल्लेबाजों को चेज करना है. बस यहीं हमारा गेम प्लान है हम किसी एक डिपार्टमेंट पर ध्यान नहीं देंगे लेकिन हम पूरी टीम पर ध्यान देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details