कटक :भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी ये लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी. वर्ल्ड नंबर-9 विंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी लेकिन वर्ल्ड नंबर-2 भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदाकर वापसी की और 107 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
- रोहित और राहुल पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
एक बार फिर रोहित और राहुल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. मेजबान टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी.
- तीसरा नंबर
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली के लिए ये सीरीज कुछ खास नहीं रही लेकिन तीसरे मैच में उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके बल्ले से रन निकलेंगे. विराट पहले मैच में 4 रन और दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हुए.
- श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी
भारत की नंबर 4 की गुत्थी लगभग सुलझ गई है. श्रेयस अय्यर ने कई विपरीत परिस्थितियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को सकंट से निकाला है. दूसरे वनडे मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था.
- पंत के लिए बड़ा मौका