हैमिल्टन: पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 179/6 रन बना सकी.
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल उतरे. विलियमसन ने 11 रन बनाए. वहीं गप्टिल ने 5 रन बनाए. एक रन बाई से मिला. वहीं भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा खेलने उतरे. भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीता. भारत की ओर से सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने 15 रन और केएल राहुल ने 5 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
केन विलियमसन ने 85 रन बनाए
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो के बीच 47 रन की साझेदारी हुई. मार्टिन ने 21 गेंद में 31 रन बनाए. कोलिन मुनरो ने 16 गेंद में 14 रन की पारी खेली. मिशेल सैंटनर ने 11 गेंद में 9 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में केन विलियमसन ने सर्वाधिक 95 रन बनाए. वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 85 रन की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए.
रोहित और राहुल के बीच हुई शानदारी साझेदारी