दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZvsIND: कोहली एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड में वो कर दिखाया जो धोनी भी नहीं कर पाए - फाफ डु प्लेसिस

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहली बार टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रचा दिया.

Team India
Team India

By

Published : Jan 29, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:42 AM IST

हैदराबाद:पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने एक नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने न्यूजीलैंड को पहली बार टी20 सीरीज में मात दी है.

ये भी पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया ने कीवियों को उन्हीं के घर में हराया है. कप्तान विराट कोहली की टीम को पिछली बार न्यूजीलैंड से अपने घर में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

आंकड़े

पहला टी20


भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया था. टॉस जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके बाद कीवियों ने टीम इंडिया को 204 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया.

ट्वीट

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बना दिए और जीत हासिल की. जिसमें पहले केएल राहुल (56 रन) और विराट कोहली (45 रन) की पारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. फिर श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रन बनाकर मैच जीत दिलाई.

दूसरा टी20


भारत ने 26 जनवरी को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई.

ट्वीट

जिसके बाद भारत ने लोकेश राहुल (57 रन नाबाद) और श्रेयस अय्यर (44 रन) की पारी के दम पर 3 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया ने इसी के साथ 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली.

तीसरा टी20


सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हैमिल्टन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 179/6 रन ही बना सकी.

ट्वीट

स्कोर बराबर होने के कारण मैच सपुर ओवर में चला गया. जिसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए. जिसके जवाब में खेलने उतरे केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details