दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsWI : सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम - क्रिकेट टीम

पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया आज दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Team India vs WI

By

Published : Aug 4, 2019, 12:20 PM IST

लॉडरहिल (फ्लोरिडा) : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज में विराट एंड कंपनी 1-0 से आगे चल रही है. दूसरा टी20 मैच भी सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.


8 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

नवदीप सैनी, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और ऋषभ पंत



भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने का गौरव हासिल करेगी. पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है. एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला.

पहले टी-20 में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर सबकि नजरें होंगी. अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सैनी ने पहले टी-20 मुकाबले में चार ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी.



बल्लेबाजी अभी भी समस्या



सैनी के अलावा, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी दमदार रहा. कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के सामने परेशान नजर आए. शर्मा ने पिछले मुकाबले में 24 रनों की पारी खेली और उनके पास दूसरे टी-20 में क्रिस गेल को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

छक्के का रिकॉर्ड

मैच के दौरान खिलाड़ी



शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अबतक 104 छक्के लगा चुके हैं. इस प्रारूप में सबसे ज्याद छक्के जड़ने का कीर्तिमान गेल के नाम है. शर्मा यदि दूसरे मैच में दो छक्के लगा लेते हैं तो वो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.



नंबर-4 का बल्लेबाज



कोहली के लिए नंबर-4 इस टी-20 में भी समस्या बना हुआ है. ऋषभ पंत पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए और कप्तान चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में वो जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करें.

विकेट लेने के बाद खुशी मनाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

दूसरी ओर, मेजबान टीम की भी परेशानी उसकी बल्लेबाजी ही है. निकोलस पूरन और केरन पोलार्ड को छोड़कर पहले मैच में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. टीम को क्रिस गेल की कमी भी खल रही है.

टीमें (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज : जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details