दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC 2019: हाई वोल्टेज मुकाबले में ये हो सकती भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, देखिए VIDEO - आईसीसी

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें कुछ ही देर में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आईसीसी विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी. विश्वकप में दोनों टीमों के बीच ये अब तक का सातवां मैच होगा और हर बार इससे पहले भारत ने बाजी मारी है.

Team India

By

Published : Jun 16, 2019, 1:52 PM IST

मैनचेस्टर: एक बार फिर टीम इंडिया पाकिस्तान को फिर से हराना चाहेगी और इसलिए वो मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ आएगी. इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत ने 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की और न्यूजीलैंड के साथ भारत का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. अगर इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करे तो दोनों टीमों में कुछ बदलाव हो सकते है

देखिए वीडियो

भारतीय टीम में हो सकते है ये बदलाव

शिखर धवन के घायल होने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि लोकेश राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो टीम मैनेजमेंट के सामने दो विकल्प हैं. पहला विजय शंकर को 4 नंबर पर बल्लेबाजी कराएं. दूसरा दिनेश कार्तिक इस स्थान पर खेले. शुक्रवार को नेट्स सेशन से यही लगता है कि दिनेश कार्तिक ही चार नंबर पर खेलेंगे. वो विजय की तुलना में काफी अनुभवी हैं और पारी को सिंगल्स के साथ आगे बढ़ा सकते हैं. मौका आने पर तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के खिलाड़ी

मोहम्मद शमी खेल सकते है कल का मुकाबला

कल के मैच में बारिश आने का अनुमान है इसलिए भारत एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकता है. इसलिए कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद शमी को भारतीय टीम मौका दे सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

शादाब की हो सकती है वापसी

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लेग स्पिनर शादाब खान को बाहर बिठाकर उनकी जगह शाहीन शाह अफरीदी को 11 में खिलाया. शाहीन ने कुछ खास नहीं किया. वसीम अकरम समेत कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सरफराज और मिकी आर्थर की आलोचना की. शुक्रवार को शाहीन से ज्यादा अभ्यास शादाब ने किया। अब ये माना जा रहा है कि शाहीन की जगह शादाब ही वापस लाए जाएंगे.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद (विकेट कीपर और कप्तान), हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शादाब खान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details