दिल्ली

delhi

By

Published : Feb 1, 2021, 6:39 PM IST

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया का कोविड-19 टेस्ट आया नेगेटिव, मंगलवार से शुरू करेंगे नेट सेशन

बीसीसीआई ने सोमवार को जारी किए गए बयान में कहा- आज चेन्नई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया है. तीन बार हुए आरटी-पीसीआर के टेस्ट में सभी खिलाड़ी नेगेटिव आए हैं. अब टीम कल अपना पहला सेशन शाम पांच बजे नेट्स पर करेगी.

Team India
Team India

चेन्नई :भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने जानकारी दी है कि सोमवार को सभी भारतीय खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आए हैं. अब वे कल यानी मंगलवार से पहली बार आउटडोर सेशन करेंगे.

बीसीसीआई ने सोमवार को जारी किए गए बयान में कहा- आज चेन्नई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया है. तीन बार हुए आरटी-पीसीआर के टेस्ट में सभी खिलाड़ी नेगेटिव आए हैं. अब टीम कल अपना पहला सेशन शाम पांच बजे नेट्स पर करेगी.

इतना ही नहीं सोमवार को ईसीबी ने भी जानकारी दी थी कि इंग्लिश खिलाड़ियों का भी तीसरा टेस्ट नेगेटिव आया है और वो कल से ग्रुप में ट्रेनिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: मेहमान टीम के सभी खिलाड़ियों का COVID-19 टेस्ट आया नेगेटिव, मंगलवार से ग्रुप में करेंगे ट्रेनिंग

ईसीबी ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा- कल हुए सभी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आए हैं. अब इंग्लैंड की पार्टी क्वारंटाइन से बाहर हैं और पहली बार पूरे ग्रुप के साथ कल से दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ट्रेनिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details