अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी बहुचर्चित टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 4 मार्च से खेला जाएगा. पहले मैच में मात खाने के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी कर 2-1 से इस सीरीज में बढ़त बनाई हुई है.
सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैच भारत के लिहाज से बेहद खास है क्योंकि भारतीय टीम इस मैच को जीत कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह तलाश रही है, यहां तक की अगर वो इसे ड्रॉ कराने में भी कामयाब होते हैं तब भी उनकी फाइनल की टिकट पक्की हो जाएगी.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक टेस्ट से पहले पुजारा की फॉर्म ने बढ़ाई कोहली की परेशानी
वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड इस मैच को जीत कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करना चाहेगी. मेहमान टीम अगर ऐसा करने में सफल होती है तो भारत की जगह ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाएगा.
मुकाबले की अहमियत को देखते हुए भारतीय टीम ने कमर कस ली है और खिलाड़ी नेट्स पर खूब मेहनत कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों को मुकाबले से दो दिन पहले मंगलवार को ग्राउंड पर जोरदार प्रैक्टिस करते हुए देखा गया.
श्रृंखला के दौरान फील्डिंग में हुई कुछ गलतियों को सुधारने के लिए खिलाड़ियों ने मंगलवार को ड्रिल्स किए. तस्वीरों में भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज उमेश यादव, चाइनामैन कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है.