दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धोनी को नहीं मिली टीम में जगह - India vs South Africa

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से शुरु हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में होना है.

team

By

Published : Aug 29, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:22 PM IST

मुंबई : अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है.

देखिए वीडियो

राहुल चहर और दीपक चहर को टीम में बनाए रखा गया है. कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल की जोड़ी का टी-20 में आराम अभी बरकरार है.

विंडीज दौरे पर गई टीम में हार्दिक पांड्या शामिल नहीं थे. उन्हें आराम दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में पांड्या का आना और भुवनेश्वर का जाना, एकमात्र बदलाव है.

विंडीज दौरे पर धोनी ने आराम मांगा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए एम.एस.के. प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने धोनी को टीम से बाहर रखने का फैसला किया.

महेंद्र सिंह धोनी

सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में, दूसरा मैच 18 सिंतबर को मोहाली में और तीसरा मैच 22 सिंतबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा.

टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, दीपक चहर, नवदीप सैनी और खलील अहमद.

पहला T20I - भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 15 सितंबर - धर्मशाला

दूसरा T20I - भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 18 सितंबर - मोहाली

तीसरा T20I - भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 22 सितंबर - बेंगलुरु

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:22 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details