नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से फतह हासिल की और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम दोबारा की. इस बात से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया तारीफ की. भारत के युवाओं ने ये सीरीज जीती. सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, इशांत शर्मा, उमेश यादव के बिना उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया.
एडिलेड में पहले भारत ने बुरी तरह हार का सामना किया फिर मेलबर्न में वापसी की और जीत दर्ज की. सिडनी में ऐतिहासिक ड्रॉ खेला और आखिरी और निर्णायक गाबा टेस्ट में तीन विकेट से फतह हासिल की.
अब पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, "इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली | हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती | हमारे खिलाड़ियों का कठिन परिश्रम और टीम वर्क प्रेरित करने वाला है."