दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsAUS: पहले वनडे में ये हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया की Playing XI

आईए आपको बताते है ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ पहले वनडे में मैदान पर उतर सकते है.

INDvsAUS
INDvsAUS

By

Published : Jan 14, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:42 PM IST

मुंबई: भारत को मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज करने के लिए फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन में से एक को चुनना होगा, लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है रेहित के साथ राहुल और शिखर दोनों खिलाड़ीयों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है और शिखर और रोहित पारी की शुरुआत कर सकते है.

आईए आपको बताते है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है.

भारतीय टीम की संभावित XI

शिखर और रोहित कर सकते है पारी की शुरुआत

शिखर धवन और रोहित शर्मा

भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती यह चुनने की होगी कि रोहित के साथ पारी का आगाज धवन और राहुल में से कौन करेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के क्रिकेट में धवन का रिकॉर्ड शानदार है. तो वहीं अगर मौजूदा फॉर्म को मानक माना जाता है तो राहुल जबरदस्त फार्म में है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय में धवन ने भी अर्धशतक जड़ फॉर्म में आने के संकेत दिए. इसलिए इस मैच में रोहित और धवन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है वहीं राहुल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है,

विराट नंबर-4 पर कर सकते है बल्लेबाजी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

राहुल और शिखर दोनों के टीम में होने से भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी बैटिंग पोजीशन में बदलाव कर सकते है. वे नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते है. विराट भारतीय टीम के रीढ़ की हड्डी है. टीम को उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

मिडिल ऑर्डर पर नजर

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर

भारत के पास मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी हैं. अय्यर ने वनडे और टी20 फार्मेट में पिछले कुछ समय में कई मैच विनिंग इनिंग्स खेली हैं जबकि पंत मिले मौकों का अधिकांश मैचों में फायदा नहीं उठा सके हैं.

जडे़जा और चहल संभालेंगे स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी

रवींद्र जडेजा

इस सीरीज में स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है. रवींद्र जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल आज के मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

तेज गेंदबाजी आक्रमण

जसप्रीत बुमराह

अनुभवी मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा. ये तीन गेंदबाज भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट्रिक कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर, एडन जैम्पा

Last Updated : Jan 14, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details