बेंगलुरू : विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को होने वाले सीरीज के आखिरी मैच को अगर रोमांच की चरम सीमा कहा जाए तो शायद की अतिश्योक्ति होगी. बेंगलुरू में होने वाले आखिरी और निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें मैच जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी.
भारतीय टीम को पिछले साल हुई वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार भारतीय टीम अपना पूरा दमखम लगाना चाहेगी. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो टीम कुछ बदलाव के साथ तीसरे वनडे मैच में खेलने उतर सकती है. ऋषभ पंत पहले मैच में चोटिल होने की वजह से दूसरे मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि तीसरे मैच में उनके खेलने की उम्मीद है.
ओपनिंग
दूसरे वनडे मैच में भारतीय सलामी जोड़ी रोहित और धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके तीसरे मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है. रोहित और धवन में अगर कोई बाहर बैठता है तो केएल राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है.
मिडिल आर्डर
पहले मैच में मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनकर रहा था. कोहली के चौथे नंबर पर आने के फैसले की आलोचना भी हुई थी. आखिरकार वो दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर खेलने के लिए उतरे. उन्होंने धवन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. श्रेयस अय्यर पर तीसरे मैच में सभी की नजरें होंगी क्योंकि दोनों मैच में उनका बल्ला शांत रहा है.
विकेटकीपर
मुंबई में पहले वनडे के दौरान ऋषभ पंत के हेलमेट में बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी. जिसकी वजह से वो विकेटकिपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. उनकी जगह केएल राहुल ने ये जिम्मेदारी ली थी. दूसरे मैच में भी केएल विकेट के पीछे नजर आएं. हालांकि तीसरे मैच में ऋषभ पंत के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.