दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsAUS : दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव - भारत

ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से एकतरफा जीत के दौरान घरेलू मैदान पर एक के बाद एक कई विपक्षी टीमों को धूल चटाने वाली भारतीय टीम खेल के सभी विभागों में एकदम असहाय नजर आई. वहीं दूसरे वनडे में टीम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. जानिए दूसरे वनडे में क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन.

Team india
Team india

By

Published : Jan 17, 2020, 10:07 AM IST

राजकोट : पिछले कुछ वर्षों में विराट कोहली के अगुआई वाली टीम इंडिया को ऐसे हालात का सामना बेहद कम मौकों पर करना पड़ा है, चाहे वह क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो. लेकिन, राजकोट में आज के वनडे इंटरनेशनल मैच में स्थितियां उलट हैं. सामने ऐसा प्रतिद्वंद्वी है जो पिछली बार से ज्यादा ताकतवर बनकर लौटा है.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डाले तो टीम कुछ बदलाव के साथ दूसरे वनडे मैच में खेलने उतर सकती है. ऋषभ पंत पहले मैच में चोटिल होने की वजह से इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

ओपनिंग

शिखर धवन और रोहित शर्मा


ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय सलामी बल्लेबाजों को टीम को ठोस शुरुआत देनी होगी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. पहले मैच की तरह की इस बार भी ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित और धवन के कंधों पर होगी.


मिडिल आर्डर

कोहली और श्रेयस


पहले मैच में मिडिल ऑर्डर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनकर रहा था. कोहली और श्रेयस अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली एक बार फिर से अपने तीसरे नंबर की पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर के पास अपने आपको साबित करने का मौका होगा.

विकेटकीपर

केएल राहुल

मुंबई में पहले वनडे के दौरान ऋषभ पंत के हेलमेट में बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी. जिसकी वजह से वो विकेटकिपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. उनकी जगह केएल राहुल ने ये जिम्मेदारी ली थी. दूसरे मैच में भी केएल विकेट के पीछे नजर आएंगे.

केदार, शिवम और मनीष पांडे?

केदार जाधव


ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं अब देखना ये होगा कि उनकी जगह टीम में किसे मौका मिलता है. जाधव और शिवम टीम के लिए एक गेंदबाजी का विकल्प भी सकते हैं जबकि मनीष पांडे बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि जाधव एक बार फिर टीम में मौका मिल सकता है.

स्पिनर

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी को काफी परेशान किया था. ऐसे में उनका खेलना तय माना जा रहा है. वहीं रवींद्र जडेजा का राजकोट होमग्राउंड है जिस वजह से वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. जडेजा ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी.

राजकोट वनडे : करो या मरो मुकाबले में कंगारुओं से बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम

तेज गेंदबाज

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले मैच में बेबस नजर आई थी. हालांकि ये दोनों पहले मैच में जो कुछ हुआ उसे भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे. शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है.


दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे/ केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी/शार्दुल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details