मियामी : भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके लिए टीम इंडिया फ्लोरिडा पहुंच चुकी है. पहला और दूसरा टी-20 मैच फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा वहीं तीसरा मैच गुयाना में खेला जाएगा.
विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अभ्यास करती दिखी टीम इंडिया, फैंस का लगा जमावड़ा - भारतीय क्रिकेट टीम
3 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो जाएगी. जिसके लिए टीम इंडिया मियामी पहुंची और वहां अभ्यास सत्र का हिस्सा भी बनी.
INDIA
यह भी पढ़ें- कोहली ने रोनाल्डो को मेसी से बेहतर बताया, यूं बांधे तारीफों के पुल
आपको बता दें कि भारतीय टीम विंडीज दौरे पर गई है, आखिरी बार साल 2017 में टीम कैरेबियाई दौरे पर गई थी. उन्होंने तब पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. साथ ही एक टी-20 मैच भी खेला था. ये सीरीज भारत ने 3-1 से जीत ली थी. तब भारत ने एकमात्र टी-20 मैच में हार का सामना किया था. विंडीज ने उन्हें नौ विकेट से रौंदा था.
Last Updated : Aug 2, 2019, 8:03 PM IST