दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WIvsIND : वेस्टइंडीज की पहली पारी 117 रनों पर ढेर, बुमराह ने झटके 6 विकेट

टीम इंडिया ने सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी को 117 रनों पर ढेर कर दिया है. जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 6 विकेट झटके. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हुए.

team India

By

Published : Sep 1, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:49 AM IST

किंगस्टन : दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ती तक 416 रनों का पीछा करते हुए विंडीज टीम 87 पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. बुमराह ने हैट्रिक ली थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 299 रन की बढ़त मिली. भारतीय टीम ने फॉलोऑन नहीं देते हुए अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया है.

तीसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद विडींज की टीम अपने स्कोर में 10 रन ही जोड़ पाई थी कि उसका आठवां विकेट गिर गया. वेस्टइंडीज की टीम अपने कल के स्कोर (87/7) में कुल 30 रन ही जोड़ सकी और पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई.

बीसीसीआई का ट्वीट

'दिल्ली कैपिटल्स में अगर रविचंद्रन अश्विन आते हैं तो हमें खुशी होगी'

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाए. जिसमें बुमराह द्वारा ली गई हैट-ट्रिक भी शामिल है. बुमराह द्वारा गति और एक्शन के खतरनाक मिश्रण का किसी भी विंडीज बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था. बुमराह के अलावा शमी ने विंडीज की पारी के 2 विकेट झटके.

हनुमा विहारी ने लगाया शतक

इससे पहले विहारी ने ईशांत शर्मा के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की. दूसरी ओर से ईशांत ने भी टेस्ट में अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 80 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. वहीं विहारी ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. विहारी ने अपनी पारी में 225 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके लगाए. इन दोनों के अलावा भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 76 रन और मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली. बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी पहले ही दिन आउट हो गए थे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details