दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम के लिए दो सप्ताह का क्वारंटाइन बड़ी समस्या नहीं: अरुण धूमल - बीसीसीआई

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सीए को यह कहते हुए बड़ी राहत दी है कि भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद दो सप्ताह का क्वारंटाइन बड़ी समस्या नहीं होगा.

arun dhumal
arun dhumal

By

Published : May 8, 2020, 5:20 PM IST

Updated : May 8, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि इस साल के अंत में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा उसके लिए कोरोनावायरस के बाद आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लिए कितना अहम है.

अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सीए को यह कहते हुए बड़ी राहत दी है कि ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद दो सप्ताह का क्वारंटाइन बड़ी समस्या नहीं होगा.

एक अखबार से बात करते हुए अरुण धूमल ने कहा, "इसमें कोई विकल्प नहीं है. हर किसी को यह करना होगा. आप क्रिकेट शुरू करना चाहते हैं, दो सप्ताह ज्यादा बड़ी बात नहीं है. जब आप इतने लंबे समय के लिए क्वारंटीन में रहते हो और फिर दूसरे देश में जाते हो और आपको दो सप्ताह लॉकडाउन में रहना पड़ता है तो किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सही होगा. हमें देखना होगा कि लॉकडाउन के बाद क्या नियम होते हैं."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार भारत को दिसंबर में होने वाले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. अरुण धूमल ने कहा कि यह संभव है, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट ज्यादा खेलने से रेवेन्यू ज्यादा से ज्यादा आएगा.

उन्होंने कहा, "पांच टेस्ट की सीरीज पर चर्चा लॉकडाउन से पहले हुआ था. पहले हमें यह देखना होगा कि क्रिकेट कब फिर शुरू हो पाता है. अगर पांच टेस्‍ट कराने के लिए कोई जगह बन पाती है तो इसपर बोर्ड विचार कर सकता है. या फिर दो अतिरिक्‍त वनडे या दो अतिरिक्‍त टी20 खेलने पर विचार किया जा सकता है. हालांकि टेस्ट मैच की तुलना में वनडे और टी20 से ज्यादा रेवेन्यू आने की संभावना रहेगी."

बीसीसीआई

उन्होंने आगे कहा, "अगर घाटे का कम करने की बात है तो क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया चाहेगा कि अतिरिक्‍त टेस्‍ट के स्‍थान पर वनडे या टी20 की संख्‍या को बढ़ाया जाए. सभी बोर्ड को कोरोनावायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है."

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अरुण धूमल ने कहा, "खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं. क्या आप ट्रेनिंग के बिना लंबे और सीधे चले जाना चाहते हैं और वह भी विश्व कप में? यह एक ऐसा निर्णय है जिसे हर बोर्ड को लेना है, लेकिन ये बहुत मुश्किल है."

Last Updated : May 8, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details