हैदराबाद : पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही. मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई. गप्टिल 20 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए.
मुनरो ने 25 गेंद में 26 रन बनाए. वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 20 गेंद में 14 रन बनाए. कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 5 गेंद में 3 रन बनाए. वहीं रॉस टेलर 23 गेंद में 18 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिया. शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दूबे को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ईडन पार्क में खेला गया था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
प्लेइंग इलेवन: