दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दर्शकों की मौजूदगी में हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है.

AUS vs IND
AUS vs IND

By

Published : Jun 12, 2020, 6:25 PM IST

कैनबरा : भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दर्शकों की मौजूदगी में सीरीज खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा कि जिन खेल स्टेडियमों में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, उन स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 दर्शकों के साथ मैचों या टूर्नामेंटों का आयोजन करने की अनुमति दे दी जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन

दर्शकों का प्रबंध राज्यों द्वारा किया जाएगा

प्रधानमंत्री ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान में कहा, " 40,000 दर्शकों तक की क्षमता वाले आउटडोर आयोजन स्थलों को स्टेप 3 के तहत 25 फीसदी से अधिक टिकट और दर्शकों के साथ आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी."

बयान के अनुसार, 40,000 से अधिक क्षमता वाले आउटडोर आयोजन स्थलों को एचपीपीसी से इजाजत मांगने की सलाह दी जाती है. इन स्टेडियमों में दर्शकों का प्रबंध राज्यों द्वारा किया जाएगा. ये निर्णय, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राज्य और क्षेत्रीय नेताओं के साथ हुई कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया। बैठक में मॉरिसन के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

इससे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा था कि अगर संभव हो पाया तो वो दो ही स्थानों पर सभी चार टेस्ट मैचों के आयोजन पर विचार करेंगे. भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वो चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरूआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा.

चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा. भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details