पुणे : भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में तीन बदलाव किए हैं. संजू सैमसन को आखिरकार मौका मिला है. वो ऋषभ पंत के स्थान पर टीम में आए हैं. कुलदीप यादव और शिवम दुबे के स्थान पर युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे को टीम में जगह मिली है.
2015 में किया था डेब्यू
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. लगभग 5 साल बाद संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
इस मैच को जीत भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका की कोशिश सीरीज बराबरी पर खत्म करने की होगी. सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.