हैदराबाद : क्रिकेट के महाकुंभ वनडे वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.
इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में विश्व कप के लिए बनाई गई रणनीतियों के बारे में बातें कीं कोहली ने कहा,"इस फॉर्मेट में खेलना सबसे कठिन रहता है, ये विश्व कप काफी मुश्किल होने वाला है. अगर हर टीम पर नजर डालें तो सभी काफी क्लोज हैं. अफगानिस्तान की टीम ने भी 2015 के बाद से अच्छा क्रिकेट खेला है. हमें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा.