दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्वकप 2019 के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना, देखिए तस्वीरें - भारतीय टीम

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरु होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना हो गई. भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना हुई. BCCI ने  टीम के रवाना होने से पहले खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

Team India

By

Published : May 22, 2019, 7:39 AM IST

Updated : May 22, 2019, 7:57 AM IST

हैदराबाद : क्रिकेट के महाकुंभ वनडे वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.

बीसीसीआई ट्वीट
बीसीसीआई ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है जिसमें खिलाड़ी फ्लाइट के लिए इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम के खिलाड़ी

इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में विश्व कप के लिए बनाई गई रणनीतियों के बारे में बातें कीं कोहली ने कहा,"इस फॉर्मेट में खेलना सबसे कठिन रहता है, ये विश्व कप काफी मुश्किल होने वाला है. अगर हर टीम पर नजर डालें तो सभी काफी क्लोज हैं. अफगानिस्तान की टीम ने भी 2015 के बाद से अच्छा क्रिकेट खेला है. हमें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा.

ट्वीट


विश्‍वकप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा.

Last Updated : May 22, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details