ब्रिस्बेन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपना कैरेक्टर दिखाया है. ब्रिस्बेन टेस्ट की तीसरे दिन टीम इंडिया के प्रदर्शन, खास कर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की तारीफ की है. दोनों ने 123 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी.
गाबा में भारतीय टीम की ओर से कम अनुभव वाले गेंदबाजों को उतरना पड़ा था. बॉलिंग अटैक नया था. सभी पांच गेंदबाज एक या दो मैच खेले हुए थे या फिर डेब्यू कर रहे थे. हालांकि उन्होंने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था.