दिल्ली

delhi

गांधी जयंती पर टीम इंडिया ने फिर से लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा

By

Published : Oct 2, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:25 PM IST

गांधी जयंती के खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

विशाखापट्टनम: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान टीम इंडिया एक खास संदेश देती नजर आई. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शुरू हुए इस टेस्ट के दौरान भारतीय टीम ने भी स्वच्छता का संदेश दिया.

इस मैच में भारतीय खिलाड़ी अपनी जर्सी पर स्वच्छ भारत अभियान का स्टीकर लगाकर खेलने उतरे.

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए भारतीय टीम के स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेने की जानकारी दी.

इसके साथ उन्होंने लिखा, 'महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता क्रांति के 5 साल पूरे होने पर टीम इंडिया ने फिर से स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया.' उन्होंने अपने ट्वीट के साथ गांधी जयंती और स्वच्छ भारत भी लिखा.

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में अच्छी शुरुआत की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए नए ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन शुरुआत की. भारत ने चायकाल तक बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले मैच में ही शानदार पारी खेली और शतक लगाया.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details